देश में लगातार चौथे दिन चार लाख से ज्यादा कोरोना के नए मामले और 4,091 लोगों की मौत, केरल-कर्नाटक में थम नहीं रही महामारी
|केरल और कर्नाटक में मामले कम नहीं हो रहे। बीते 24 घंटे के दौरान केरल में 41 हजार और कर्नाटक में 47 हजार से ज्यादा मामले पाए गए हैं। महाराष्ट्र में कुछ मामले कम हुए हैं लेकिन अभी भी रोजाना 50 हजार से ज्यादा मामले मिल रहे हैं।