99 Songs Trailer: 99 सॉन्ग्स के साथ निर्माता बने म्यूज़िक लीजेंड एआर रहमान, जारी हुआ हिंदी ट्रेलर
|99 सॉन्ग्स 16 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। एआर रहमान ने फ़िल्म का निर्माण करने के साथ सह-लेखन भी किया है। इस फ़िल्म के ज़रिए रहमान ने नवोदित कलाकारों को मौक़ा दिया है। फ़िल्म से विश्वेश कृष्णामूर्ति बतौर निर्देशक डेब्यू कर रहे हैं।