Neetu Chandra का दावा, आर. माधवन के कहने पर ‘तनु वेड्स मनु’ में कंगना रनोट से किया गया रिप्लेस
|नीतू चंद्रा इसके पहले ट्रैफिक सिग्नल और ओय लकी लकी ओय जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैl उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें कुल 6 फिल्मों से निकाला गया हैl एक इंटरव्यू में नीतू चंद्रा ने कहा इस प्रकार की चीजें सभी के साथ होती हैl