बैंक खातों से जुड़े 15 करोड़ आधार
|भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) ने शुक्रवार को कहा कि देश में कुल 15 करोड़ आधार संख्या को बैंक खातों से जोड़ा जा चुका है. एनपीसीआई के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी ए.पी. होता ने कहा कि एनपीसीआई ने एक प्रमुख मील का पत्थर पार कर लिया है.