CBI ने दिया सांसद सुब्रमण्यम स्वामी को जवाब, लिखा- जांच जारी है, मौत से जुड़े किसी भी पहलू को खारिज नहीं किया है
|सुशांत सिंह राजपूत की मौत को 6 महीने बीत चुके हैं। उनके फैन्स मौत की जांच के पूरे न होने को लेकर कई बार सोशल मीडिया पर कैम्पेन भी चला चुके हैं। इसी मामले पर सांसद सुब्रमण्यम स्वामी की ओर से CBI को मामले का अपडेट मांगा गया था। इस पर सीबीआई की ओर से जवाब भेजा गया है। जिसे उनके वकील ईशकरण भंडारी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
स्वामी ने PMO को एक खत लिखकर जांच की मौजूदा स्थिति के बारे में पूछा था। इसके जवाब में सीबीआई ने पीएमओ को स्टेटस रिपोर्ट भेजी, जो स्वामी को 30 दिसंबर तक पहुंची। अपने जवाब में सीबीआई ने कहा- एजेंसी एक और जांच करने जा रही है, जिसमें आधुनिक वैज्ञानिक तकनीकों का प्रयोग किया जाएगा। अभी तक हमने अलीगढ़, फरीदाबाद, हैदराबाद, मुंबई, मानेसर और पटना में जांच की है। वहीं हमारी टीम के अधिकारी घटना स्थल पर भी गए थे। इसलिए जांच से जुड़ा कोई भी पहलू छोड़ा नहीं जाएगा।
महाराष्ट्र के गृहमंत्री ने पूछा था सवाल
हाल ही में महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) से सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच के नतीजे उजागर करने का आग्रह किया है। रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा- "जांच शुरू हुए 5 महीने का वक्त बीत चुका है, लेकिन CBI ने अब तक खुलासा नहीं किया है कि सुशांत सिंह राजपूत की हत्या हुई थी या उन्होंने खुदकुशी की थी। मेरी CBI से अपील है कि जल्दी से जल्दी जांच के नतीजों का खुलासा करें।"