शूटिंग के बीच केरल के मलंकारा डैम में नहाने गए थे 48 साल के मलयालम एक्टर अनिल नेदुमंगड़, डूबने से हुई मौत

साउथ इंडियन फिल्मों के एक्टर अनिल नेदुमंगड़ की शुक्रवार को मौत हो गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक 48 साल के अनिल केरल के मलंकारा डैम में डूब गए। यह दुर्घटना तब हुई जब वे अपनी अपकमिंग फिल्म पीस की शूटिंग थोडुपुझा में कर रहे थे। कास्ट और क्रू ने शूटिंग से इंटरवल लिया तो अनिल अपने कुछ दोस्तों के साथ डैम में नहाने गए, जहां उनके साथ यह हादसा हो गया।

कम्माटी पाड़म, नजन स्टीव लोपेज से पहचान बनाने वाले अनिल को आखिरी बार फरवरी 2020 में रिलीज हुई मलयालम फिल्म पापम चेय्यथवर कल्लरियात में देखा गया था।

गहराई में जाकर फंस गए थे अनिल
जब बाकी सभी लोग नहा रहे थे, तब नेदुमंगड़ गहरे पानी में चले गए जहां लहरों के बीच फंसने के कारण वे बाहर नहीं आ सके। जब उनके दोस्तों ने उन्हें लापता पाया, तो एक सर्च ऑपरेशन किया गया। गोताखोरों और बचावकर्मियों की मदद से नेदुमंगड़ को बाहर निकाला गया। हालांकि, जब उन्हें पास के एक निजी अस्पताल में ले गए तो डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

48-year-old Malayalam actor Anil Nedumangad died due to drowning

Dainik Bhaskar