Arya Banerjee Died : अभिनेत्री आर्या बनर्जी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई सामने, जानें क्या है मौत की असल वजह
|आर्या को उनके कोलकाता स्थित घर में शुक्रवार को मृत पाया गया था। शुक्रवार की सुबह आर्या की नौकरानी उनके घर गई और एक्ट्रेस ने दरवाजा नहीं खोला तो उसने तुंरत इस बात की जानकारी पुलिए को दी। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर आर्या के मृत शरीर को बाहर निकाला था।