Darbaan Movie Review: भावनाओं के उतार-चढ़ाव और बेहतरीन अभिनय में लिपटी छू लेने वाली कहानी ‘दरबान’
|Darbaan Movie Review यह रचना एक सदी से अधिक पुरानी है मगर इसमें भावनाओं का ज्वार आज भी प्रासंगिक है। दरबान एक नौकर और मालिक के बीच के उस रिश्ते की कहानी बयां करती है जिसमें समर्पण का भाव छोटे-बड़े के बीच का फर्क ख़त्म कर देता है।