DATA STORY: बिहार चुनाव में इन सीटों पर 50 हजार से अधिक मतों से मिली जीत
|बलराम सीट पर कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) (लिबरेशन) के महबूब आलम और वीआईपी पार्टी के वरुण कुमार झा के बीच मुकाबला था लेकिन महबूब आलम ने इस सीट पर मुकाबले को एकतरफा बना दिया और 53597 मतों से जीत हासिल की।