वायकॉम-18 का अनोखा फंडा, गिफ्ट भेज कर रहे है फिल्म प्रमोशन
|[फिल्म 'धर्म संकट में' नसीरउद्दीन शाह का लुक] मुंबई: एक नीले रंग की माला, एक नीले कलर का ग्रंथ और नीले सनग्लासेस भेजकर, वायकॉम-18 ने पत्रकारों को चौंका दिया। फिल्म स्टूडियो द्वारा भेजे गए ये हैंपर्स मूवी प्रमोशन का हिस्सा हैं। दरअसल, वायकॉम-18 इन दिनों नसीरउद्दीन शाह स्टारर अपकमिंग फिल्म 'धर्म संकट में' का प्रमोशन कर रहे है। फिल्म के टाइटल के अनुसार नसीरउद्दीन इसमें धर्मिक लीडर नीलानंद बाबा का किरदार निभाएंगे। फिल्म के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए वायकॉम-18 ने ऐसे हैंपर्स पत्रकारों को भेज उन्हें सरप्राइज कर दिया। स्टूडियो ने फिल्म को प्रमोट करने के लिए नया कैंपेन बनाया है। सूत्रों की माने तो वायकॉम 18 ने फिल्म के ट्रेलर लॉन्चिंग के लिए भी स्पेशल प्लान्स तैयार किए हैं। फिल्म को बेहतर तरीके से प्रमोट करने के लिए इसका फेसबुक और ट्विटर पेज भी बनाया गया है। बता दें, 'धर्म संकट में' फिल्म का ट्रेलर 5 मार्च को लॉन्च होगा। नसीरउद्दीन शाह के अलावा फिल्म में परेश रावल और अन्नू कपूर भी अहम रोल निभाएंगे। यह ब्रिटिश फिल्म "द…