निखिल आडवाणी की फिल्म की शूटिंग के लिए सेट पर लौट रहे अर्जुन कपूर, फिल्मसिटी में रीक्रिएट हुआ भारत-पाकिस्तान का बॉर्डर
|अर्जुन कपूर सोमवार से रकुलप्रीत सिंह के अपोजिट निखिल आडवाणी की फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगे। फिल्म में जॉन अब्राहम का कैमियो होगा। वहीं कंवलजीत सिंह अर्जुन के पिता के रोल में नजर आएंगे। बताया रहा है कि लॉकडाउन से पहले तक फिल्म की 90% शूटिंग पूरी हो चुकी थी। अब महज 14 दिनों का काम बचा हुआ है।
फिल्म को लेकर जानकारियां साझा करते हुए ‘बुनियाद’ फेम कंवलजीत ने कहा, 'फिल्म दो टाइमफ्रेम में ट्रैवल करती है। एक कहानी पार्टिशन से पहले की है, जो कि फ्लैशबैक में चलती रहती है। वहीं दूसरी पार्टिशन के बाद की है। जो कि भारत और पड़ोसी देश के बीच की तब की और अब की कड़ियों को जोड़ती है।' बता दें कि फिल्म का टाइटल अबतक तय नहीं हुआ है।
गोल्डन टेंपल में नहीं मिली शूटिंग की इजाजत
उन्होंने बताया, 'फिल्म का ज्यादातर हिस्सा शूट हो चुका है। लॉकडाउन से पहले हमने पंजाब में पूरा शूट किया था। हम स्वर्णमंदिर में भी शूट करने वाले थे, पर गुरूद्वारे में शूटिंग की परमिशन नहीं मिली थी। हम लॉकडाउन से जस्ट पहले दोबारा भी गए थे। हमने दूसरे गुरूद्वारे में शूटिंग की। वहां छोटा सा सरोवर भी है। गोल्डन टेंपल की फील देता है वो।'
सिर्फ बॉर्डर सीक्वेंस की शूटिंग बाकी रह गई
आगे उन्होंने कहा, 'सिर्फ एक बॉर्डर का सीक्वेंस था, जिसे शूट करना बाकी रह गया था। वो हम यहां फिल्मसिटी में कर रहे हैं। अर्जुन कपूर मेरे बेटे की भूमिका में हैं। इसमें कोई जासूस की कहानी नहीं है, जैसी निखिल आडवाणी के ही बैनर की ‘बेलबॉटम’ है। इसमें दो मुल्कों की कहानी है। मैं भी आम सिविलियन के रोल में हूं। मैं कोई रिटायर्ड अफसर के रोल में नही हूं।'
शूटिंग से पहले हर कलाकार के घर जाएगी मेडिकल टीम
कंवलजीत के मुताबिक, 'सेट पर एहतियात के पूरे उपाय किए गए हैं। साथ ही शूट से एक दिन पहले हर कलाकार के घर मेडिकल टीम जाकर इस बात की जांच करेगी कि किसी को सर्दी-जुकाम तो नहीं है। मेरे साथ नीना जी भी हैं। सब 55-60 पार हैं। कोई डर नहीं लग रहा। हम पूरे उत्साह के साथ शूट करने वाले हैं।'
जॉन बोले- हमने इस बात के लिए इंतजार किया
जॉन अब्राहम ने कहा, 'एम्मे एंटरटेनमेंट, टी-सीरीज और जेए एंटरटेनमेंट को एक साथ आने का मकसद नए टैलेंट और क्यूरेटेड स्क्रिप्ट्स को पर्दे पर लाना है। हमने यह सुनिश्चित करने के लिए इंतजार किया है कि यूनिट पूरी तरह से सुरक्षित रहे और हम शूटिंग फिर से शुरू करने की उम्मीद कर रहे हैं।'
भूषण कुमार बोले- अन्य प्रोडक्शन पार्टनर्स को फायदा होगा
फिल्म के को-प्रोड्यूसर भूषण का मानना है, 'आगामी शेड्यूल को सफलतापूर्वक पूरा करने से मेरे अन्य प्रोडक्शन पार्टनर्स को उनकी लंबित शूटिंग को शुरू करने का प्रोत्साहन मिलेगा। काश्वी नायर द्वारा निर्देशित इस फिल्म के प्रोड्यूसरों की टीम में दिव्या खोसला कुमार, कृष्ण कुमार (टी-सीरीज) के साथ मोनिशा आडवाणी, मधु भोजवानी भी हैं।