शेयर बाजार को नहीं भाया रेल बजट
|रेल बजट का असर गुरुवार को देश के शेयर बाजारों पर भी देखने को मिला. इस दौरान बाजार में गिरावट दर्ज की गई. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 261.34 अंकों की गिरावट के साथ 28,746.65 पर और निफ्टी 83.40 अंकों की गिरावट के साथ 8,683.85 पर बंद हुआ.