तापसी पन्नू ने एडिटेड वीडियो शेयर कर कंगना का मजाक उड़ाया, टीम ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा- आप बी-ग्रेड एक्ट्रेस ही नहीं बी-ग्रेड इंसान भी हैं
|सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही कंगना रनोट और तापसी पन्नू के बीच जारी ट्वीट युद्ध अब एक नए स्तर पर पहुंच गया है। हाल ही में तापसी ने एक वीडियो लिंक शेयर करते हुए कंगना का मजाक उड़ाया था। जिसमें वे फिल्म गली ब्वॉय की तारीफ करती नजर आ रही थीं। जिसके बाद टीम कंगना ने आधा-अधूरा वीडियो शेयर करने पर तापसी को बी-ग्रेड एक्ट्रेस के साथ ही बी-ग्रेड इंसान भी बता दिया।
तापसी ने जो वीडियो शेयर किया था, उसमें एक इवेंट के दौरान कंगना से रणबीर कपूर और रणवीर सिंह दोनों में से ज्यादा अच्छे अभिनेता के बारे में बताने के लिए कहा जाता है। जिसके बाद कंगना फिल्म बाजीराव-मस्तानी और गली ब्वॉय में रणवीर सिंह की परफॉर्मेंस को बेहतर बताती हैं। इसके बाद वो वीडियो में कंगना के उस बयान को दिखाया जाता है कि जिसमें उन्होंने सुशांत की मौत के बाद कहा था कि गली ब्वॉय जैसी वाहियात फिल्म को तो अवॉर्ड मिलता है, लेकिन छिछोरे का कोई जिक्र नहीं होता।
तापसी ने हंसते हुए इमोजी के साथ शेयर किया वीडियो
वीडियो लिंक को शेयर करते हुए तापसी ने लिखा था, 'क्षमा करें दोस्तों, इसे रीट्वीट करने से खुद को नहीं रोक सकी।' इसके बाद एक अन्य रीट्वीट के जरिए भी तापसी ने कंगना का मजाक उड़ाया। इन दोनों रीट्वीट के साथ तापसी ने हंसते हुए इमोजी भी बनाए। हालांकि तापसी ने जिस यूजर का वीडियो शेयर किया था, बाद में उसने अपने ट्वीट को डिलीट कर दिया।
तापसी ने दूसरी बार भी उड़ाया मजाक
अगले ट्वीट में तापसी ने एक न्यूज कटिंग को शेयर किया, जो कि कंगना के उस इंटरव्यू का हिस्सा था, जिसमें उन्होंने बताया था कि वे कभी सुशांत से नहीं मिली थीं, लेकिन कॉमन फ्रेंड्स के जरिए मुझे उनके बारे में सारी खबरें मिलती रहती थीं। इसे शेयर करते हुए तापसी ने लिखा, 'और एक यह भी। बस आखिरी।'
##
टीम कंगना ने लिखा- मिस पन्नू और नीचे गिर गईं
तापसी के रीट्वीट किए वीडियो को देख कंगना की टीम ने बेहद तीखी प्रतिक्रिया दी। उस वीडियो को छेड़छाड़ किया हुआ बताते हुए टीम कंगना ने उस इवेंट की पूरी क्लिप शेयर की। जिसके साथ उन्होंने लिखा, 'फर्जी वीडियो पोस्ट कर सुश्री पन्नू और नीचे गिर गई हैं। आज आधिकारिक तौर पर वे ना केवल बी-ग्रेड अभिनेता, बल्कि बी-ग्रेड इंसान भी बन गई हैं। अपने मालिकों को खुश करने के लिए आधे अधूरे एडिटेड वीडियो पोस्ट करने पर शर्म करो तापसी।'
##
यूजर बोला- छिछोरे की रिलीज से पहले हुआ था इवेंट
इससे पहले टीम कंगना ने एक यूजर के उस ट्वीट को रीट्वीट किया था, जिसमें उसने खुद को तापसी का बड़ा फैन बताते हुए कहा था कि कंगना वाला इवेंट मार्च में हुआ था, जबकि सुशांत की फिल्म छिछोरे 6 महीने बाद सितंबर में रिलीज हुई थी।
टीम ने लिखा था, 'इस बात का उल्लेख करने के लिए सुमिर आपका धन्यवाद। सर्वश्रेष्ठ फिल्म सर्वश्रेष्ठ परफॉर्मेंस के बराबर नहीं हो सकती। कंगना की 2019 के लिए बनाई बेस्ट परफॉर्मेंस की लिस्ट में कोई बदलाव नहीं हुआ है, लेकिन जब एक फिल्म को उसकी वास्तविक क्षमता के लिए पुरस्कृत किया जाता है, तो सभी को लाभ होता है, फिर से रिकॉर्ड कायम होते हैं।'
##
टीम कंगना ने आगे लिखा, '2019 की सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय फिल्म- उरी, सर्वश्रेष्ठ निर्देशक- नितेश तिवारी, सर्वश्रेष्ठ अभिनेता- रणवीर सिंह, सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री- कंगना रनोट (मणिकर्णिका), सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री क्रिटिक्स- भूमि पेडणेकर (सोनचिरैया)। उम्मीद है कि इससे बेवकूफों को कुछ नजरिया मिलेगा और वे खुद को मूर्ख बनाना बंद कर देंगे। चापलूसी की फिल्म्स, चापलूसी के अवॉर्ड्स ने उन्हें बहुत लालची बना दिया है।'
##