टूट रहा धैर्य, नौ माह में कुछ नहीं बदला, कारोबारियों में है बेचैनी – पारेख का केंद्र पर निशाना
|मुंबई। विकास दर और महंगाई के आंकड़े भले ही आम जन को खुश करें, पर उद्योगजगत केंद्र सरकार के कामकाज से निराश है। यूपीए सरकार के कामकाज पर पहला प्रहार कर चुके एचडीएफसी बैंक के चेयरमैन दीपक पारेख ने अब वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने एक साक्षात्कार में बुधवार को कहा कि तेल के दामों में ग्लोबल गिरावट के चलते बीते नौ माह प्रधानमंत्री के लिए खुशकिस्मती से भरे थे, पर जमीनी स्तर पर कोई बदलाव देखने को नहीं मिला। उन्होंने कहा कि आज भी बिजनेस के हालात में कोई सुधार नहीं हुआ है। उद्योगजगत आज भी आशावान है, पर उसका धैर्य टूट रहा है, क्योंकि ये आशावाद राजस्व में तब्दील नहीं हो रहा है।पारेख को उद्योग जगत के पथ-प्रदर्शक के रूप में देखा जाता है। वे नीति व सुधारात्मक मुद्दों पर गठित अनेक प्रमुख सरकारी समितियों के सदस्य हैं। लोकसभा चुनाव के दौरान मोदी ने उद्योगजगत के लिए तेजी से काम करने, फैसले लेने की अड़चने दूर करने का वादा किया था। पर, पारेख के बयान से साफ है कि उद्योगजगत भी सरकार के कामकाज से पूर