PHOTOS: एरिज़ोना में धूल खा रहा पहला एयरफोर्स-वन, अब बिकने को तैयार
|न्यूयार्क. 1950 के दशक में अमेरिका के 34वें राष्ट्रपति ड्वाइट आइज़नहॉवर द्वारा इस्तेमाल किया गया पहला एयरफोर्स-वन 'कोलंबिन-2' विमान बिकने के लिए तैयार है। हालांकि अब तक इसका कोई खरीदार नहीं मिला है। यह विमान साल 2005 से एरिजोना स्थित टस्कन के मेरेना रीजनल एयरफील्ड में तपते रेगिस्तान में खड़ा है। यह विमान 1953 में न्यूयार्क शहर के नजदीक आसमान में था, तभी इससे मिलता-जुलता एक बोइंग और आसमान में था। कुछ देर के लिए टकराव की स्थिति बन गई। एयर ट्रैफिक कंट्रोल को जब पता चला कि इनमें से एक में राष्ट्रपति आइज़नहॉवर सफर कर रहे है, तब जाकर स्थिति साफ हो सकी। इसके बाद इसे 'एयरफोर्स वन' नाम दिया गया। विमान की खासियत आइज़नहॉवर ने परमाणु युद्ध (न्यूक्लियर वॉरफेयर) पर संयुक्त राष्ट्र आमसभा में दिए जाने वाले भाषण 'Atoms For Peace' को इसी प्लेन के महोगनी डेस्क पर लिखा था। आइज़नहॉवर ने इसी विमान से कोरिया दौरा भी किया था। विमान में सूर्य की खतरनाक किरणों से बचाने के लिए कोई हैंगर प्रोटेक्शन तक नहीं है, जिसकी वजह से इसका एक्सटीरियर और इंटीरियर खराब हो रहा है। हालांकि…