ब्राजील में बांध को ढहता देख कांप गई लोगों की रूह, भारत में आ सकती है इससे बड़ी तबाही!
|ब्राजील में खदान पर बना बांध ढहने से मरने वालों की संख्या लगभग 100 पहुंच चुकी है और 300 से ज्यादा लोग लापता हैं। कल्पना कीजिए अगर ब्राजील के बांध की तरह, टिहरी बांध टूट जाए, तो क्या होगा?