श्री लंकाः सरकार की मानवाधिकार ग्रुप से अपील, लापता लोगों की जानकारी दें
|कोलंबो
श्री लंका सरकार ने एक अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार समूह से उन लोगों की जानकारी देने की अपील की है जो तीन दशक तक चले गृहयुद्ध के दौरान लापता हो गए थे। इंटरनैशनल ट्रूथ ऐंड जस्टिस प्रॉजेक्ट (आईटीजेपी) ने पिछले माह 29 बच्चों सहित 280 लापता लोगों की सूची जारी की थी। ये वे लोग हैं , जो श्री लंका सशस्त्र बलों द्वारा कथित तौर पर मई 2009 में हिरासत में रखे गए थे।
श्री लंका सरकार ने एक अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार समूह से उन लोगों की जानकारी देने की अपील की है जो तीन दशक तक चले गृहयुद्ध के दौरान लापता हो गए थे। इंटरनैशनल ट्रूथ ऐंड जस्टिस प्रॉजेक्ट (आईटीजेपी) ने पिछले माह 29 बच्चों सहित 280 लापता लोगों की सूची जारी की थी। ये वे लोग हैं , जो श्री लंका सशस्त्र बलों द्वारा कथित तौर पर मई 2009 में हिरासत में रखे गए थे।
श्री लंका सैन्य बलों ने आतंकवादी समूह एलटीटीई से करीब तीन दशक तक लड़ाई लड़ी , जो मई 2009 में समाप्त हुई थी। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि ऑफिस ऑफ मिसिंग पर्सन्स (ओएमपी) श्री लंका में स्थायी और स्वतंत्र इकाई है , जिसके पास लापता लोगों की तलाश करने एवं उनका पता लगाने और यह स्पष्ट करने की जिम्मेदारी है कि वे किन परिस्थितियों में लापता हुए।
बयान में कहा गया कि विदेश मंत्रालय ने श्रीलंका और विदेशों में सभी से ओएमपी के साथ जानकारी साझा करने की अपील की है। ओएमपी मई में सक्रिय हुआ था और तब से उसने देश के उत्तरी और पूर्वी हिस्सों में संघर्ष के कई पूर्व क्षेत्रों का दौरा कर लापता लोगों के रिश्तेदारों से मुलाकात भी की।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।