विकेटों की रेस में जहीर खान को पछाड़ आगे निकले अश्विन
|भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में एक और उपलब्धि हासिल कर ली है। अश्विन शुक्रवार को जहीर खान को पीछे छोड़ते हुए भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। अफगानिस्तान के खिलाफ बेंगलुरु में खेले गए टेस्ट मैच के दूसरे दिन कप्तान असगर स्तानिकजई को बोल्ड कर अश्विन ने यह मुकाम हासिल किया। अश्विन ने अपने पहले ही ओवर में यह उपलब्धि हासिल कर ली।
पढ़ें: हम अफगान टीम पर रहम नहीं चाहते थे: रहाणे
स्तानिकजई अश्विन के करियर के 312वां शिकार थे। इसके साथ ही वह जहीर खान (92 टेस्ट में 311 विकेट) से आगे निकल गए। अश्विन के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेजी से 250 और 300 विकेट लेने का कारनामा पहले से दर्ज है। भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने का रेकॉर्ड पूर्व कप्तान और कोच अनिल कुंबले के नाम है। कुंबले ने 132 टेस्ट मैचों में 619 विकेट लिए थे। कपिल देव 131 टेस्ट में 434 विकेट लेकर दूसरे स्थान पर हैं। वहीं 103 टेस्ट में 417 विकेट लेकर हरभजन सिंह तीसरे स्थान पर मौजूद हैं।
पढ़ें: टेस्ट में भारत की सबसे बड़ी जीत, AFG को पारी से हराया
अश्विन ने इसके अलावा अफगानिस्तान की पहली पारी में 3 विकेट और लिए। वहीं दूसरी पारी में उन्होंने एक शिकार किया। कुल मिलाकर अब उनके नाम 58 टेस्ट मैचों में 316 विकेट हैं। अश्विन की फिरकी में फंस अफगानिस्तान की टीम पहले टेस्ट मैच में भारत के 474 रनों के जवाब में सिर्फ 109 रनों पर सिमट गई। अफगानिस्तान की दूसरी पारी भी सिर्फ 103 रनों पर ही ऑल हो गई। नतीजतन भारत को पारी और 262 रनों से जीत मिली।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।