भारतवंशी दिव्या बनीं US की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी की CFO
|उन्होंने कॉलेज तक की पढ़ाई भारत में पूरी की, उसके बाद 22 साल की उम्र में वे उच्च शिक्षा के लिए हार्वर्ड चली गईं। उच्च शिक्षा पूरी करने के बाद सबसे पहले उन्होंने इनवेस्टमेंट बैंक यूबीएस में नौकरी शुरू की। यहां एक साल काम करने के बाद वे 25 साल की उम्र में जनरल मोटर्स में आ गईं। उनका परिवार न्यूयॉर्क में रहता है।
जनरल मोटर्स में 13 साल के अबतक के अपने कार्यकाल में सूर्यदेवरा तीनों बड़ी रेटिंग एजेंसियों से कंपनी की रेटिंग बढ़वाने में कामयाब रहीं। कंपनी ने कहा है कि उन्होंने जीएम के 14.5 अरब डॉलर की रिवॉल्विंग क्रेडिट फैसिलिटी को रिन्यू करने में भी बड़ी भूमिका निभाई। सूर्यदेवरा 1 सितंबर को चक स्टीवेंस की जगह कंपनी की सीएफओ बनेंगी। स्टीवेंस बतौर सलाहकार कंपनी के साथ बने रहेंगे।
अगले साल मार्च में वह कंपनी से रिटायर हो जाएंगे। वह 40 साल के जीएम में काम कर रहे हैं। जनवरी 2014 में वे कंपनी के सीएफओ बने थे। आरबीसी कैपिटल मार्केट्स के विश्लेषक जोसेफ स्पैक ने बुधवार को नोट में लिखा है, ‘हमें उम्मीद है कि कंपनी के अहम पद पर बदलाव में कोई दिक्कत नहीं आएगी। साथ ही कंपनी की रणनीति में भी कोई बदलाव नहीं आएगा।’
(PTI से इनपुट्स के साथ)
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Latest Business News in Hindi – बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times