CBI रेडः केजरीवाल ने पूछा, आखिर PM चाहते क्या हैं?
|पीडब्ल्यूडी में विशेषज्ञों की तैनाती में अनियमितता से जुड़े एक मामले में मंत्री सत्येंद्र जैन के आवास पर बुधवार को सीबीआई की छापेमारी को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजनीति से प्रेरित करार देते हुए पीएम मोदी से पूछा कि वह आखिर क्या चाहते हैं?
आप संयोजक केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ‘आखिरकार प्रधानमंत्री मोदी क्या चाहते हैं ?’ केजरीवाल ने कहा, ‘ कल सत्येंद्र ने प्राइवेट अस्पतालों की मुनाफाखोरी के खिलाफ नीति का ऐलान किया, आज मोदी सरकार ने सीबीआई की रेड करा दी।’ उन्होंने कहा कि निजी अस्पतालों की मनमानी को रोकने के लिए जैन द्वारा घोषित सख्त नीति को बीजेपी खारिज करवाना चाहती है।
केजरीवाल ने कहा, ‘ यह नीति क्रांतिकारी है। इससे जनता को बड़ा फायदा होगा। हम सीबीआई से डरने वाले नहीं। नीति जारी रहेगी , चाहे कितनी भी रेड करा लें।’ इससे पहले आप की प्रवक्ता अतिशी मरलीना ने कहा कि दिल्ली में निजी अस्पतालों की मनमानी को रोकने के लिए जैन द्वारा दो दिन पहले ही सख्त नीति घोषित किए जाने के बाद सीबीआई ने छापेमारी की। उन्होंने कहा, ‘पिछले 3 साल से जैन सरकारी अस्पतालों को सुधारने और निजी अस्पतालों की मनमानी को रोकने का प्रयास कर रहे हैं। उन्हें ऐसा करने से रोकने के लिए सीबीआई भेज दी जाती है।’
इससे पहले डेप्युटी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली सरकार बढ़िया काम कर रही है इसलिए सबको दर्द हो रहा है। सिसोदिया ने सीबीआई पर तंज कसते हुए कहा कि शायद इस रेड में सत्येंद्र जैन की खोई हुई शर्ट मिल जाए।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Delhi Political News in Hindi, दिल्ली राजनीति समाचार, खबर , Delhi Politics News