आईएसएसएफ विश्व कप : 10 मीटर एयर राइफल में पदक से चूकीं अपूर्वी

म्यूनिख (जर्मनी)
कॉमनवेल्थ गेम्स की सिल्वर मेडलिस्ट और भारतीय महिला निशानेबाज अपूर्वी चंदेला आईएसएसएफ विश्व कप टूर्नमेंट में गुरुवार को महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में पदक से चूक गईं। अपूर्वी को इस स्पर्धा के फाइनल में चौथा स्थान हासिल हुआ और इस कारण वह ब्रॉन्ज मेडल हासिल नहीं कर पाईं।

ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में आयोजित हुए 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स में अपूर्वी ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीता था, लेकिन विश्व कप में वह पदक नहीं हासिल कर पाईं।

अपूर्वी ने इस स्पर्धा के क्वॉलिफिकेशन दौर में भी चौथा स्थान हासिल किया था। उन्होंने कुल 630.9 अंक हासिल किए। चीन की मिंगयांग वु ने 631.1 अंक हासिल कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। दक्षिण कोरिया की उनेहा जुंग ने 631.4 अंकों के साथ पहला और डेनमार्क की माएंग इब्सेन रिके ने 631.3 अंक हासिल कर दूसरा स्थान प्राप्त किया। क्वालिफिकेशन दौर से कुल आठ निशानेबाजों ने फाइनल में प्रवेश किया और इस कारण भारत की एक अन्य निशानेबाज अंजुम मुदगिल 626.4 अंकों के साथ 25वें स्थान पर रहीं और फाइनल से बाहर हो गईं।

फाइनल में अपूर्वी का प्रदर्शन थोड़ा लड़खड़ा गया और इस कारण वह केवल 205.4 अंकों के साथ चौथे स्थान पर रहीं। डेनमार्क की माएंग ने उन्हें पछाड़ते हुए 229 अंक हासिल कर कांस्य पदक पर कब्जा जमाया। इस स्पर्धा का गोल्ड मेडल ताइवान की लिन यिंग शिन ने जीता। क्वालिफिकेशन में पांचवें स्थान पर रहने वाली लिन ने सबको चौंकाते हुए 250.3 अंक हासिल कर पहला स्थान प्राप्त किया। क्वॉलिफिकेशन में तीसरे स्थान पर रहीं चीन की मिंगयांग ने अपना प्रदर्शन सुधारते हुए 249.8 अंकों के साथ दूसरा स्थान प्राप्त कर सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

खेल समाचार, अन्य खेल खबरें, Other Sports News