खुद को MLA बता फोन करने वाला निकला प्राइवेट यूनिवर्सिटी का छात्र, गिरफ्तार

नोएडा
गलगोटिया यूनिवर्सिटी के एक छात्र ने अपने दोस्त की मोटरसाइकल पुलिस से छुड़ाने के लिए विधायक बनकर सीधे पुलिस अधीक्षक को फोन मिला दिया लेकिन उसकी यह तरकीब काम नहीं आई और वह पुलिस की गिरफ्त में आ गया। थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक मनीष सक्सेना ने बताया कि दादरी विधानसभा से बीजेपी के विधायक तेजपाल नागर के बेटे दीपक नागर ने बीती रात रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि एक अज्ञात व्यक्ति खुद को दादरी का विधायक बताकर नगर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह को फोन कर रहा है।

मामला दर्ज कर फोन करने वाले की कॉल डिटेल निकाली गई तो मोबाइल महाराष्ट्र के नागपुर निवासी पीयूष कुमार का निकला। पुलिस ने गलगोटिया से बीटेक की पढ़ाई कर रहे पीयूष को गिरफ्तार कर लिया। सक्सेना ने बताया कि पूछताछ के दौरान छात्र ने पुलिस को बताया कि उसके दोस्त की मोटरसाइकल कुछ दिन पहले पुलिस ने सीज कर ली थी। उसे छुड़ाने के लिए उसने दादरी विधायक बनकर एसपी सिटी को फोन किया। लेकिन उसका यह तरीका काम नहीं आया और वह पकड़ा गया।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

UP News, Uttar pradesh news, UP news in hindi, यूपी न्यूज़, समाचार, खबर