नीरव मोदी और विजय माल्या की प्रॉपर्टी कुर्क कर नए अध्यादेश की शुरुआत करेगा ED
|प्रवर्तन निदेशालय (ED) भगोड़े आर्थिक अपराधियों के लिए लाए गए नए अध्यादेश की शुरुआत विजय माल्या और नीरव मोदी जैसों के खिलाफ कर सकता है। ईडी भगोड़े आर्थिक अपराधियों के खिलाफ नए अध्यादेश के अधिसूचित होने के बाद माल्या और नीरव मोदी जैसे भगोड़ों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 15 हजार करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की संपत्तियों को कुर्क करने की तैयारी में है।
निदेशालय के अधिकारियों ने बताया कि एजेंसी ने बड़े राशि के घोटालों से जुड़े हुए भगोड़े और बैंक कर्ज नहीं चुकाने वालों के मौजूदा मामलों को एक साथ लाने पर काम शुरू किया है। ईडी जल्द ही इन लोगों के खिलाफ नए अध्यादेश के तहत आदेश जारी किए जाने के लिए विशेष मनी लॉन्ड्रिंग विरोधी अदालतों का दरवाजा खटखटाएगा। उन्होंने कहा कि पहले चरण में विजय माल्या, नीरव मोदी और उसके मामा मेहुल चौकसी, विनसम डायमंड कंपनी के प्रवर्तक जतिन मेहता और अन्य के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की उम्मीद है। नए अध्यादेश के कार्यान्वयन के लिए ईडी सक्षम एजेंसी है।
पढ़ें: राष्ट्रपति कोविंद ने भगोड़ा आर्थिक अपराधी अध्यादेश को दी मंजूरी
अधिकारियों के अनुसार इस नए अध्यादेश के तहत भगोड़े की देश-विदेश सहित उन सभी संपत्तियों को तत्काल कुर्क कर लिया जाएगा जिन्हें निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग निरोधक कानून (PMLA) के तहत अभी तक जब्त नहीं किया है। उन्होंने कहा कि सीबीआई और ईडी द्वारा अपने अपने आरोप पत्र दाखिल किए जाने के बाद नीरव मोदी और चौकसी के खिलाफ मामला नए अध्यादेश के तहत चलेगा। उन्होंने कहा कि पहले चरण में निदेशालय नए अध्यादेशों के प्रावधानों के तहत अनुमानित 15 हजार करोड़ रुपये की संपत्तियां कुर्क कर सकता है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Latest Business News in Hindi – बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times