वैलेनटाइन स्पेशल: “किस डे” से बॉलीवुड भी नहीं है अछूता
|14 फरवरी यानि वैलेनटाइन डे, फरवरी को रोमांस और प्यार का महीना माना जाता है। वैलेनटाइन डे केवल एक दिन ही नहीं मनाया जाता, बल्कि ये पूरा वीक प्यार व रोमांस को समर्पित रहता है। आज 13 फरवरी को “किस डे” है। किस से हमारी बॉलीवुड फिल्में भी अछूती नहीं है। हालांकि पहले फिल्मों में किस का ट्रैंड बहुत कम था, लेकिन अब लगभग सभी फिल्मों में ये एक ट्रैंड बन गया है। नए एक्टर्स के साथ-साथ इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर्स भी इस रेस में शामिल हैं। आगे की स्लाइड में देखिए बॉलीवुड फिल्मों में किन एक्टर्स ने किस सीन्स से मचाया धमाल…