छात्रा सूइसाइड: पत्र लिख पीएम से इंसाफ की गुहार
|नोएडा
शिक्षकों के कथित मानसिक उत्पीड़न की वजह से आत्महत्या करने को मजबूर हुई नौंवी की छात्रा के परिजनों ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर इंसाफ दिलाने की मांग की। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी को खुदकुशी के लिए मजबूर करने वाले स्कूल की मान्यता रद्द करके सीबीआई जांच करवाई जाए।
शिक्षकों के कथित मानसिक उत्पीड़न की वजह से आत्महत्या करने को मजबूर हुई नौंवी की छात्रा के परिजनों ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर इंसाफ दिलाने की मांग की। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी को खुदकुशी के लिए मजबूर करने वाले स्कूल की मान्यता रद्द करके सीबीआई जांच करवाई जाए।
छात्रा के पिता ने कहा, ‘केंद्र सरकार के बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ संदेश को कुचलते हुए एल्कॉन पब्लिक स्कूल के दो शिक्षकों ने उनकी बेटी को बेहद प्रताड़ित किया और परीक्षा में जानबूझकर फेल कर दिया। इससे परेशान होकर बेटी ने मौत को गले लगा लिया। शिक्षकों के इस कृत्य ने पूरी शिक्षा व्यवस्था को कलंकित कर दिया है।’
बता दें कि मृतक छात्रा न सिर्फ पढ़ाई में अच्छी थी, बल्कि कत्थक डांस में देश का गौरव बढ़ा रही थी, लेकिन शिक्षकों ने उसे प्रताड़ित करके उसकी जान ले ली।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
UP News, Uttar pradesh news, UP news in hindi, यूपी न्यूज़, समाचार, खबर