संदिग्ध हालत में महिला की मौत, लिव-इन पार्टनर फरार

नोएडा
ग्रेटर नोएडा के स्थित गुलिस्तानपुर में लिव-इन में रह रही एक महिला की शनिवार देर रात संदिग्ध हालात में मौत हो गई। महिला के दो बच्चे हैं। जिनको पुलिस ने दिल्ली में रहने वाले उसके परिजनों को सौंप दिया है। महिला की बहन का आरोप है कि उसके साथ ढाई साल से लिव-इन में रहने वाले व्यक्ति ने उसकी हत्या की है।

दिल्ली निवासी महिला रेखा गुप्ता ने बताया कि उसकी बहन निर्मला का पति से विवाद चल रहा था। इसके चलते वह अपने दो बच्चों के साथ ढाई साल से दिल्ली में ही पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति के साथ गुलिस्तानपुर आ गई थी। तभी से निर्मला गुलिस्तानपुर में ही रह रही थी।

रेखा का कहना है कि सूरजपुर कोतवाली पुलिस निर्मला के दो बच्चों को लेकर दिल्ली स्थित उनके घर पहुंची और निर्मला की मौत की जानकारी दी। आरोप है कि निर्मला जिस व्यक्ति के साथ रह रही थी उसने जहरीला पदार्थ या दवा देकर उसकी हत्या की है। निर्मला के शरीर पर चोट के भी निशान हैं। यह भी आरोप है कि वह व्यक्ति निर्मला के बच्चों के साथ अक्सर मारपीट करता था और निर्मला की मौत के बाद से ही उसका कोई अता-पता नहीं है।

रेखा का आरोप है कि शिकायत देने के बावजूद पुलिस ने अभी रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। पुलिस का कहना है कि महिला के 11 वर्षीय बेटे ने बताया है कि उसकी मां जिस व्यक्ति के साथ रह रही थी, उसी ने उसकी मां को एक दवा खिलाई थी। इसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई और फिर अस्पताल में मौत हो गई।

सूरजपुर कोतवाली के एसएसआई सोहनवीर मलिक ने बताया कि शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया है। रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं है। विसरा जांच के लिए भेजा गया है। अभी परिजनों ने लिखित तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलते ही रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

UP News, Uttar pradesh news, UP news in hindi, यूपी न्यूज़, समाचार, खबर