दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज रबाडा को क्लीन चिट, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा टेस्ट खेल सकेंगे

केपटाउन
दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगीसो रबाडा के लिए राहत की खबर आ गई है। अब वह केपटाउन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच में खेल सकेंगे। दरअसल, आईसीसी द्वारा ऑस्ट्रेलिया के कैप्टन स्टीव स्मिथ के साथ कथित गलत व्यवहार करने की वजह से रबाडा पर दो मैचों का प्रतिबंध लगा था। इस प्रतिबंध को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) आचार संहिता आयुक्त माइकल हेरॉन ने हटा दिया है।

रबाडा के मामले पर सोमवार को छह घंटे से भी ज्यादा वक्त तक विडियो कॉफ्रेंस के जरिए सुनवाई की गई थी। मामले की सुनवाई के बाद अपना फैसला सुनाते हुए न्यायाधीश हेरॉन ने कहा कि वह इस बात से संतुष्ट नहीं है कि स्मिथ के साथ मैच के दौरान रबाडा का कंधे से टकराना जानबूझ कर किया गया और गलत काम था। हेरॉन ने कहा, ‘सबसे अहम मुद्दा यह है कि क्या यह रबाडा ने जानबूझ कर किया था। मैं इससे संतुष्ट नहीं हूं कि उन्होंने जानबूझ कर किया था और इसलिए मैं उन्हें आचार सहिंता 2.2.7 का जिम्मेदार नहीं मानता हूं।’

न्यायाधीश हेरॉन ने कहा, ‘मेरा मानना यह है कि अनुच्छेद 2.1.1 के उल्लंघन के लिए रबाडा पर लगा मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना सही है। ’ इस फैसले पर अपने एक बयान में आईसीसी के मुख्य कार्यकारी डेविड रिचर्डसन ने कहा कि आईसीसी को यह फैसला स्वीकार है। ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हैं और ऐसे में तीसरा टेस्ट मैच सीरीज की विजेता टीम की घोषणा करेगा।

रबाडा अब बाकी दोनों टेस्ट मैच खेल सकेंगे। उनकी सजा तीन डिमेरिट अंक से घटाकर एक अंक की कर दी गई और जुर्माना भी 50 प्रतिशत से घटाकर मैच फीस का 25 प्रतिशत कर दिया गया गया। अब रबाडा के कुल डिमेरिट अंक नौ से घटकर सात हो गए हैं और वह दो टेस्ट के निलंबन से एक अंक से बच गए।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Cricket Samachar | Live किकेट | क्रिकेट समाचार | क्रिकेट समाचार ताजा | क्रिकेट खेल की जानकारी | क्रिकेट समाचार स्कोर