पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज आसिफ 10पीएल में खेलेंगे

दुबई
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ दुबई में 19 से 23 मार्च तक खेले जाने वाले टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नमेंट 10पीएल में मुख्य आकर्षण होंगे। टूर्नमेंट के दूसरे सत्र का आयोजन शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में होगा जिसमें 16 टीमें भाग ले रही हैं।

आसिफ पाकिस्तानी टीम शहंशाह वॉरियर्स की ओर से खेलेंगे। आसिफ ने पाकिस्तान के लिए 23 टेस्ट, 38 एकदिवसीय और 11 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। 2010 में स्पॉट फिक्सिंग मामले में गिरफ्तारी के कारण उनका अंतरराष्ट्रीय करियर खत्म हो गया था।

आसिफ के अलावा टूर्नामेंट में श्रीलंका के अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी तिलन तुषारा और चामरा सिल्वा भी इसमें खेल सकते है।

आसिफ ने कहा, ‘मैंने पाकिस्तान की गलियों में इस तरह का क्रिकेट काफी खेला है। ज्यादातर क्रिकेटरों ने ऐसे खेलकर काफी कुछ सीखा है। मैं इस दौरान टीम के खिलाड़ियों के साथ अपना अनुभव बांटने का प्रयास करूंगा। मैं शारजाह स्टेडियम में मैदान पर उतरने के लिए तैयार हूं।’

इस टूर्नमेंट के पहले एडिशन में पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज जुलकरनैन हैदर भी भाग लेंगे। भारत की ओर से भी कई खिलाड़ी इस टूर्नमेंट का हिस्सा होंगे। इसमें बाएं हाथ के तेज गेंदबाज कामरान खान भी हैं जो आईपीएल के पहले सीजन में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा थे।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Cricket Samachar | Live किकेट | क्रिकेट समाचार | क्रिकेट समाचार ताजा | क्रिकेट खेल की जानकारी | क्रिकेट समाचार स्कोर