चीफ सेक्रटरी से मारपीट मामले पर सीएम की चुप्पी हैरान करनेवाली: बीजेपी
|मुख्य सचिव अंशु प्रकाश पर हमले को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की चुप्पी पर बीजेपी ने सवाल उठाया है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने शनिवार को सीएम से पांच सवाल पूछे।
मनोज तिवारी ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में जो घटनाक्रम दिल्ली में देखा गया वह चिंताजनक है। मुख्यमंत्री की मौजूदगी में मुख्य सचिव पर हमला किया गया और उसके बाद मुख्यमंत्री ने दोषी विधायकों पर कार्रवाई करने की बजाय राजनीतिक लीपापोती करने की कोशिश की। तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री की चुप्पी हैरान करने वाली है।
तिवारी ने कहा है कि बात अगर मुख्य सचिव के साथ हुई हिंसा तक सीमित रहती तो यह कहा जा सकता था कि यह घटना अचानक हुई होगी। लेकिन जिस तरह शुक्रवार को एक बार फिर मुख्यमंत्री की उपस्थिति में विधायक नरेश बाल्यान ने विधायकों की बात न मानने वाले अधिकारियों पर हिंसा करने की बात कही और मुख्यमंत्री दर्शक बने रहे उससे यह लगता है कि हिंसा के खेल को उनकी स्वीकृति है। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी अरविंद केजरीवाल दल अधिकारियों से अभद्रता करते रहे हैं। एमसीडी और जल बोर्ड के कुछ छोटे अधिकारियों से तो मारपीट भी की गई, लेकिन मुख्यमंत्री ने कभी किसी विधायक पर कार्रवाई नहीं की।
बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि प्रशासकीय कामकाज में हिंसा का कोई स्थान नहीं है। इस मामले में बीजेपी उनसे पांच सवाल करती है। क्या मुख्यमंत्री केजरीवाल ने सीलिंग से कराहती दिल्ली को राहत देने के लिए किसी अफसर से विवाद किया? क्या दिल्ली के खतरनाक स्तर तक पहुंच चुके एयर पल्यूशन पर और एमसीडी के हर साल 6,200 करोड़ के फंड की रोक पर मुख्यमंत्री ने कोई आपातकालीन बैठक 12 बजे रात में बुलाई?
क्या दिल्ली के सरकारी अस्पतालों की जानलेवा दुर्व्यवस्था को ठीक करने और नए 500 स्कूल खोलने के लिए मुख्यमंत्री ने किसी अधिकारी को धमकाया? क्या त्रस्त-पस्त नागरिकों की दिल्ली में, अनियमित कॉलोनियों को नियमित करने के लिए आम आदमी पार्टी विधायकों ने किसी अफसर के साथ दुर्व्यवहार किया? क्या पब्लिक ट्रांसपोर्ट के संकट पर मुख्यमंत्री ने किसी अधिकारी को औचक बैठक में बुलाया? तिवारी ने कहा कि इन सबका सबका जवाब है नहीं, अगर नहीं तो क्यों? क्या सिर्फ दिल्ली को लूटने और अपने भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए लोकतंत्र की जगह सीएम ठोकतंत्र अपना रहे हैं।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Delhi Political News in Hindi, दिल्ली राजनीति समाचार, खबर , Delhi Politics News