कानपुरः रोटोमैक के मालिक विक्रम कोठारी नहीं भागे विदेश, घर में CBI का छापा

कानपुर
डायमंड कारोबारी नीरव मोदी और मेहुल चौकसी के बाद रोटोमैक कंपनी के मालिक विक्रम कोठारी बैंकों को करोड़ो का चूना लगाने के मामले में सुर्खियों में है। सोमवार को खबर आई को विक्रम कोठारी बैंकों को 800 करोड़ रुपये का चूना लगाकर विदेश भाग गए हैं। हालांकि रात वह कानपुर के एक विवाह समारोह में नजर आए।

वहीं देर रात विक्रम कोठारी के तिलक नगर स्थित घर पहुंची। रात में लगभग 1 बजे विक्रम कोठारी का घर खंगाला गया। पुलिस ने उनके घर में मौजूद सभी लोगों से पूछताछ की।

कानपुर निवासी पर आरोप है कि उन्होंने इलाहाबाद बैंक, बैंक ऑफ इंडिया और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया समेत कई सरकारी बैंकों से लोन लिया। लोन लेने के साल बाद उन्होंने ना तो मूलधन चुकाया और ना ही उस पर बना ब्याज बैंक को दिया।

पिछले साल बैंक ऑफ बड़ौदा ने को विलफुल डिफॉल्टर घोषित किया था। कंपनी बैंक के इस आदेश के खिलाफ इलाहाबाद हाई कोर्ट गई। हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस डीबी भोसले और जस्टिस यशवंत वर्मा की खंडपीठ ने कंपनी की याचिका पर सुनवाई करते हुए बैंक को आदेश दिया कि कंपनी का नाम विलफुट डिफॉल्टर लिस्ट से बाहर किया जाए।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

UP News, Uttar pradesh news, UP news in hindi, यूपी न्यूज़, समाचार, खबर