राजनीतिक विरोधी बीजेपी-आप अंतर-धार्मिक विवाह पर दिखे साथ
|नई दिल्ली
दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) ने रविवार को अंतर-धार्मिक विवाह पर बीजेपी के रुख समर्थन का स्वागत किया। आप के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने ट्वीट कर कहा, ‘हमारी राजनीतिक विचारधारा अलग होने के बावजूद मैं अंतर-धार्मिक विवाह के लिए राजी वयस्कों का समर्थन करने वाले मनोज तिवारी का स्वागत करता हूं।’
दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) ने रविवार को अंतर-धार्मिक विवाह पर बीजेपी के रुख समर्थन का स्वागत किया। आप के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने ट्वीट कर कहा, ‘हमारी राजनीतिक विचारधारा अलग होने के बावजूद मैं अंतर-धार्मिक विवाह के लिए राजी वयस्कों का समर्थन करने वाले मनोज तिवारी का स्वागत करता हूं।’
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने शहर में 23 वर्षीय युवक अंकित सक्सेना की हत्या की निंदा की थी। भारद्वाज की प्रतिक्रिया इसके एक दिन बाद आई है। सक्सेना पेशे से फटॉग्रफर थे। अंकित की गुरुवार रात भीड़भाड़ वाले इलाके में उसकी प्रेमिका के परिजनों ने हत्या कर दी थी। उसकी प्रेमिका दूसरे धर्म से ताल्लुक रखती थी।
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, युवती का परिवार इस रिश्ते के खिलाफ था। उससे यह रिश्ता खत्म करने को कहा गया था, लेकिन नहीं मानने पर उसकी हत्या कर दी गई।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Delhi Political News in Hindi, दिल्ली राजनीति समाचार, खबर , Delhi Politics News