डेंगूः नाराज HC ने सरकार और MCD से कहा, भगवान के लिए अपना काम करें
|डेंगू के ताजा मामले सामने आने पर नाराजगी जाहिर करते हुए दिल्ली हाई कोर्ट ने शुक्रवार को आम आदमी पार्टी (आप) सरकार और तीनों नगर निगमों से कहा कि भगवान के लिए, वे अपना काम करें। कोर्ट ने डेंगू की रोकथाम पर दिल्ली सरकार और तीनों एमसीडी से रिपार्ट भी मांगी है।
बेंच ने अथॉरिटीज से जनवरी में ही डेंगू के मामले दिखने शुरू हो जाने की वजह भी पूछी है। कोर्ट ने कहा, इस मुद्दे को गंभीरता से लेने की जरूरत है क्योंकि बहुत तेजी से ऐसे मामलों में बढ़ोतरी दिखने लगी है। सरकार की ओर से अखबारों में छपी डेंगू के पांच मामलों की खबर को संज्ञान में लाए जाने के बाद हाई कोर्ट का यह रुख देखने को मिला। आप सरकार के इसके लिए निगमों की निष्क्रियता को जिम्मेदार ठहराए जाने पर भी बेंच ने नाराजगी जाहिर की और पूछा कि क्या उसकी कोई जिम्मेदारी नहीं बनती?
कार्यवाहक चीफ जस्टिस गीता मित्तल और जस्टिस सी. हरिशंकर की बेंच ने दिल्ली सरकार के वकील से कहा कि आपकी कभी केंद्र सरकार से तो कभी एमसीडी तो कभी किसी और अथॉरिटी से क्यों ठनी रहती है? आप सब मिलजुल कर काम नहीं कर सकते क्या? बेंच ने कहा कि हम दिल्ली में इन बीमारियों से कोई मौत नहीं देखना चाहते। यदि हम दखल न दें तो दिल्ली सरकार और एमसीडी कुछ न करने में खुश रहती हैं। बेंच ने गौर किया कि दिल्ली सरकार ने अभी तक वेस्ट मैनेजमेंट बायलॉज को अपनी वेबसाइट पर अपलोड भी नहीं किया है और न ही प्रचार शुरू किया है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Delhi Political News in Hindi, दिल्ली राजनीति समाचार, खबर , Delhi Politics News