डॉनल्ड ट्रंप ने बताया, ‘कभी-कभी बिस्तर से ही ट्वीट करता हूं’
|ट्विटर पर हमेशा सक्रिय रहने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह कई बार बिस्तर पर पड़े-पड़े ही ट्वीट कर देते हैं। हालांकि, उन्होंने यह भी बताया कि ऐसा बहुत कम ही होता है जब कोई और शख्स उनके अकाउंट से ट्वीट करे। नई योजनाओं की घोषणा, अपने प्रतिद्वंद्वियों पर हमले के लिए और उत्तर कोरिया सहित दूसरे देशों से उलझने के लिए ट्रंप ट्विटर का अक्सर इस्तेमाल करते हैं।
सोमवार सुबह तक ट्विटर पर @realDonaldTrump अकाउंट के 4 करोड़ 72 लाख से भी ज्यादा फॉलोअर्स थे। ब्रिटेन के ITV चैनल को दिए एक इंटरव्यू में ट्रंप ने अपने ट्विटर पोस्ट की काफी सराहना भी की। उन्होंने कहा कि ‘फेक न्यूज’ के जमाने में उन्हें वोटर्स से संवाद के लिए सोशल मीडिया की जरूरत है।
ट्रंप ने इंटरव्यू में कहा, ‘अगर मेरे पास संवाद का यह तरीका नहीं होगा तो मैं खुद का बचाव नहीं कर सकता। मुझे बहुत सी फर्जी खबरें मिलती हैं, बहुत सी खबरें जो गलत होती हैं या गढ़ी गई होती हैं।’
इतना ही नहीं ट्रंप ने कहा कि यह बड़ी अजीब स्थिति है। दुनियाभर में कई लोग तो उनके ट्वीट का इंतजार करते हैं। आमतौर पर वह खुद ट्वीट करते हैं, कई बार बिस्तर पर लेटे-लेटे ही तो कई बार नाश्ता-खाना खाते समय। ट्रंप से जब पूछा गया कि वह 71 साल की उम्र में भी बर्गर खाते हैं और कोक पीते हैं तो उन्होंने कहा,’मैं अच्छा खाना खाता हूं। दुनिया के बेहतरीन शेफ्स के हाथों का बना हुआ। मुझे लगता है मैं वाकई अच्छा खाता हूं।’
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Britain News in Hindi, ब्रिटेन समाचार, Latest Britain Hindi News, ब्रिटेन खबरें