बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 28550 के करीब
|मुंबई। बजट सत्र से पहले शेयर बाजार में मजबूती देखने को मिल रही है। इसके चलते बुधवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 178 अंकों की बढ़त के साथ 28534 पर जबकि निफ्टी 62 अंकों की बढ़त के साथ 8627.4 पर बंद हुआ। वहीं बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.5 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 1.5 फीसदी की मजबूती के साथ बंद हुए। इस दौरान जिंदल स्टील, टेक महिंद्रा, एक्सिस बैंक, एलएंडटी, बैंक ऑफ बड़ौदा, एनटीपीसी, मारूति सुजुकी और रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे ज्यादा 6-2 फीसदी तक मजबूत होकर बंद हुए, जबकि ओएनजीसी, बीएचईएल, जी एंटरटेनमेंट, टाटा मोटर्स, केर्न इंडिया, एमएंडएम और सिप्ला जैसे दिग्गज शेयर्स 2.75-0.9 फीसदी तक गिरकर बंद हुए।इससे पहले शेयर बाजारों के शुरूआती कारोबार में बुधवार को तेजी देखी गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 10.12 बजे 125.59 अंकों की तेजी के साथ 28481.21 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 46.55 अंकों की तेजी के साथ 8,612.10 पर कारोबार करते दिखे।बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेद