ब्रिटेन की सरकार में अब ‘अकेलापन मंत्रालय’ भी

लंदन
ब्रिटेन की पीएम टरीजा मे ने बुधवार को अपनी सरकार में एक और मंत्रालय जोड़ा है। इस मंत्रालय का नाम है ‘अकेलापन मंत्री’। पीएम मे ने कहा, ‘मॉडर्न लाइफ की दर्द भारी सच्चाई से लाखों लोग प्रभावित हैं।’ सिविल और स्पोर्ट मामलों का काम देखने वाली जूनियर मिनिस्टर ट्रैसे कोर्च इस मंत्रालय का काम संभालेंगी। कोर्च से इस समस्या से निपटने के लिए प्लान तैयार करने के लिए कहा गया है।

ब्रिटेन की पीएम ने कहा, ‘बहुत से लोगों के लिए अकेलापन मॉडर्न जिंदगी की दुखभरी सच्चाई है। मैं अपने समाज के लिए इस समस्या का सामना करना चाहती हूं।’ ब्रिटिश रेड क्रॉस की रिपोर्ट की मानें तो ब्रिटेन की कुल आबादी करीब 65 मिलियन है, इसमें से करीब 9 मिलियन से ज्यादा लोग अक्सर या कभी-कभी अकेलापन महसूस करते हैं।

रिपोर्ट में कहा गया है कि यह समस्या क्षेत्र में बहुत तेजी से अपने पैर पसार रही है। ब्रिटेन को यूरोपियन यूनियन से निकले हुए एक साल से भी ज्यादा हो चुका है। इस दौरान ब्रिटेन में अकेलापन चर्चा का विषय बना गया। जिस समय ब्रिटेन ने यूरोपियन यूनियन से निकलने का फैसला लिया था, तब यूनियन ने ब्रिटेन को कहा कि वह अकेला ही रह जाएगा। 2017 की एक रिपोर्ट जो कोक्ष कमिशन ऑन लोनलिनैस के अनुसार, यह पाया गया कि 90 लाख से ज्यादा लोग सबसे ज्यादा या हमेशा अकेलापन महसूस करते हैं.

प्रधानमंत्री टरीजा मे ने बुधवार को अकेलेपन के मंत्रिमंडल का ऐलान करते हुए कहा कि अकेलापन इस मॉडर्न लाइफ की दुखद वास्तविकता है। मैं इस कड़वे सच का सामना करना चाहती हूं, अपने समाज के लिए और उनके लिए जिन्होंने हमारा ध्यान इस परेशानी की ओर डाला है। वो व्यक्ति जो अपनों को खो चुके हैं, वो जिनके पास बात करने को कोई नहीं हैं, वो अपने अनुभवों और अपने मन में आने वाली बातों को इनके साथ बांट सकते हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Britain News in Hindi, ब्रिटेन समाचार, Latest Britain Hindi News, ब्रिटेन खबरें