मोदी का और सुधारों का वादा, इजरायली कंपनियों को भारत में निवेश का न्योता
|नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को इजरायल की कंपनियों को भारत में निवेश के लिए आमंत्रित करते हुए और आर्थिक सुधारों का वादा किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में कारोबार सुगमता की स्थिति को बेहतर करने के लिए और आर्थिक सुधार लागू किए जाएंगे। यहां भारत-इजरायल उद्यमियों के एक संयुक्त सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने सिंगल ब्रैंड रिटेल सेक्टर को एफडीआई के लिए और खोलने के हाल के निर्णय का जिक्र किया।
इसके अलावा उन्होंने राष्ट्रीय एयरलाइन एयर इंडिया में विदेशी विमानन कंपनियों को हिस्सेदारी लेने की अनुमति का भी उल्लेख किया। मोदी ने कहा कि सरकार ने उल्लेखनीय सुधार किए हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि कंपनियों के सामने आने वाले विभिन्न नियामकीय मुद्दों को हल किया गया है। उन्होंने कहा, ‘हम रुकेंगे नहीं। हम और तथा बेहतर करना चाहते हैं।’
पढ़ें: भारत-इजरायल की दोस्ती, फिलिस्तीन रोड़ा नहीं
मोदी ने कहा कि हर दिन देश में कारोबार करने को आसान किया जा रहा है। उन्होंने जीएसटी को लागू करने और पारदर्शी टैक्स प्रणाली को उपलब्धियां बताया। उन्होंने कहा, ‘भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है। एफडीआई प्रवाह अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर है। हम पिछले तीन साल के दौरान वृहद और सूक्ष्म स्तर पर कदम उठा रहे हैं।’
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘पूंजी और प्रौद्योगिकी का प्रवेश सुनिश्चित करने के लिए रक्षा सहित ज्यादातर क्षेत्रों को विदेशी निवेश के लिए खोला गया है। अब 90 प्रतिशत से अधिक एफडीआई मंजूरियों को स्वत: मंजूर मार्ग पर डाला गया है। हम दुनिया की सबसे मुक्त अर्थव्यवस्थाओं में से हैं।’
यह भी पढ़ें: भारत और इजरायल के बीच हुए 9 समझौते
इस मौके पर इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू भी मौजूद थे। मोदी ने इस अवसर पर इजरायली कंपनियों को भारत में निवेश का न्योता दिया। मोदी ने कहा, ‘भारत का विकास अजेंडा काफी विशाल है जो इजरायली कंपनियों को भारी अवसर प्रदान करता है।’ वर्ष 2006 में गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में इजरायल यात्रा का उल्लेख करते हुए मोदी ने कहा, ‘हमेशा से मेरे मन में इजरायल और वहां के लोगों के लिए सम्मान रहा है। पिछले साल जुलाई में मैं इजरायल गया था। वहां मैंने नवोन्मेषण, उद्यमशीलता और दृढ़ता का अनुभव किया, जिसकी वजह से इजराल आगे बढ़ रहा है।’
प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार और लोगों के साथ भारत का कारोबारी समुदाय इस्राइल के साथ हाथ मिलाना चाहता है। मोदी ने कहा, ‘हम भारत-इ्स्राइल संबंधों के नए उभार पर खड़े हैं। यह अवसर हमारे लोगों और जीवनस्तर को बेहतर करने के आपसी हित के मौकों से पैदा हुआ है।’
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Latest Business News in Hindi – बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times