दिसंबर तक 1.5 लाख ग्राम पंचायतों को इंटरनेट
|नई दिल्ली
सरकार ने सोमवार को उम्मीद जताई है कि भारत नेट प्रॉजेक्ट के दूसरे फेज में देश के करीब 1.5 लाख ग्राम पंचायतों में ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी पहुंचाने का काम इस साल दिसंबर तक पूरा हो जाएगा। टेलिकॉम मिनिस्टर मनोज सिन्हा ने कहा कि दूसरे फेज में समय पर काम पूरा करने पर पुरस्कार भी दिया जाएगा। सरकार का दावा है कि योजना के पहले फेज में एक लाख ग्राम पंचायतों में हाई स्पीड इंटरनेट मुहैया कराया गया है।
सरकार ने सोमवार को उम्मीद जताई है कि भारत नेट प्रॉजेक्ट के दूसरे फेज में देश के करीब 1.5 लाख ग्राम पंचायतों में ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी पहुंचाने का काम इस साल दिसंबर तक पूरा हो जाएगा। टेलिकॉम मिनिस्टर मनोज सिन्हा ने कहा कि दूसरे फेज में समय पर काम पूरा करने पर पुरस्कार भी दिया जाएगा। सरकार का दावा है कि योजना के पहले फेज में एक लाख ग्राम पंचायतों में हाई स्पीड इंटरनेट मुहैया कराया गया है।
टेलिकॉम सेक्रेटरी अरुणा सुंदराजन ने कहा, ‘हमने फेज 2 का काम पहले ही शुरू कर दिया है। कैबिनेट ने इसे पहले ही अप्रूव कर चुका है। हमें उम्मीद है कि फेज 2 का काम भी इस साल दिसंबर तक अच्छी तरह से पूरा हो जाएगा।’ सुदंराजन ने फेज 1 का काम पूरा होने और अच्छा काम करने वालों को सम्मानित करने के लिए हुए कार्यक्रम में यह बात कही।
उन्होंने बताया कि दूसरे फेज का काम पूरा करने की आखरी तारीख मार्च 2019 है। दूसरे फेज के लिए टेंडर प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी है। सुंदराजन ने कहा, ‘भारत संचार निगम लिमिटेड’ ने टेंडर का काम शुरू कर दिया है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Latest Business News in Hindi – बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times