उत्तर कोरिया के ‘युद्ध’ वाले बयान पर चीन ने की संयम की अपील

पेइचिंग
उत्तर कोरिया द्वारा संयुक्त राष्ट्र के नवीनतम प्रतिबंधों को उसके खिलाफ जंग की कार्रवाई और उसकी संप्रभुता का उल्लंघन करार दिये जाने के बाद चीन सरकार ने विभिन्न देशों से संयम बरतने और तनाव कम करने की दिशा में काम करने का आह्वान किया है।

विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने सोमवार को कहा कि विभिन्न देशों को संयम बरतना चाहिए और कोरियाई प्रायद्वीप में तनाव कम करने के लिए सकारात्मक एवं रचनात्मक प्रयास करना चाहिए। उत्तर कोरिया ने हाल ही मे बलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया था। उत्तर कोरिया ने दावा किया था कि यह मिसाइल अमेरिका के किसी भी हिस्से में हमला करने में सक्षम है। उसके बाद संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने शुक्रवार को उत्तर कोरिया के खिलाफ नए कठोर प्रतिबंधों को सर्वसम्मति से मंजूरी दे दी थी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

ASIAN Countries News in Hindi, बाकी एशिया समाचार, Latest ASIAN Countries Hindi News, बाकी एशिया खबरें