अदालत का आदेश बताता है कि कोई गलत काम नहीं हुआ

नयी दिल्ली, 21 दिसंबर भाषा भारत के सबसे बड़े घोटालों में शुमार 2जी स्पेक्ट्रम मामले पर आज आए फैसले का स्वागत करते हुए कारपोरेट कंपनियों ने कहा कि इस फैसले ने उनके इस मामले में कुछ भी गलत नहीं होने के तथ्य को प्रमाणित किया है। उल्लेखनीय है कि इस मामले में एस्सार से यूनीटेक तक शामिल है।

अनिल अंबानी के नेतृत्व वाले रिलायंस समूह ने एक छोटी सा बयान जारी कर कहा, वह अदालत के फैसले का स्वागत करती है। वहीं यूनीटेक के संजय चंद्र ने कहा कि उनकी कंपनी को इस गलत तरीके से गढ़े गए मामले की कीमत चुकाना जारी रखना होगा। चंद्र फिलहाल उच्चतम न्यायालय के आदेश पर जेल में हैं क्योंकि वह लोगों को समय पर आवास आवंटित करने में विफल रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि एक विशेष अदालत ने आज इस मामले में संलिप्त पूर्व दूरसंचार मंत्री ए. राजा और कंपनियों के अधिकारियों को भ्रष्टाचार एवं धोखाधड़ी के आरोपों से सबूतों के अभाव में बरी कर दिया। यह मामला 2008 में बाजार कीमत से कम पर 2जी स्पेक्ट्रम आवंटित करने से संबद्ध था।

फैसले का स्वागत करते हुए एस्सार के प्रवक्ता ने एक ईमेल बयान में कहा कि हम माननीय अदालत के फैसले का स्वागत करते हैं। यह हमारे पुरानी स्थिति को मान्यता देता है, और अदालत ने इसे स्वीकार किया है।

भाषा

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Latest Business News in Hindi – बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times