ग्रीन फंड खर्च नहीं हो पाने पर सरकार के बचाव में उतरी AAP
|दिल्ली में बसों की कमी के मुद्दे पर एक तरफ जहां दिल्ली सरकार ने बुधवार को अपनी स्थिति साफ की वहीं, आम आदमी पार्टी भी दिल्ली सरकार के बचाव में आई। पार्टी के दिल्ली प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि पैसा खर्च करने में दिल्ली सरकार को न कोई गुरेज है और न ही पैसों के मामले में किसी तरह की कोई कमी है। दिल्ली सरकार जनहित से जुड़े हर मद में पैसा खर्च करने के लिए तैयार है। उसी के अनुरूप योजनाएं बनाती हैं, लेकिन उपराज्यपाल के ऑफिस से अफसरों को निर्देश देकर सरकार की हर योजना को राजनीतिक कारणों से रुकवा दिया जाता है।
भारद्वाज ने कहा कि मीडिया में ऐसी खबरें आ रहीं हैं कि दिल्ली सरकार के पास पर्यावरण टैक्स के तौर पर जो पैसा आया, उसे खर्च ही नहीं किया गया। सच्चाई यह है कि दिल्ली सरकार पर्यावरण संरक्षण और पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देने के लिए नई बसें खरीदना चाहती है। इसके लिए काफी रकम भी मौजूद है। लेकिन नई बसों की पार्किंग के लिए जमीन नहीं है। जमीन के मामले में दिल्ली सरकार पूरी तरह से डीडीए और एलजी पर निर्भर है। ऐसे में यह सवाल एलजी, डीडीए और केंद्र सरकार से किया जाना चाहिए कि वे दिल्ली सरकार को नए बस डिपो के लिए जमीन क्यों नहीं दे रहे। भारद्वाज ने बताया कि दिल्ली सरकार ने एक डिपो के लिए डीडीए को 90 करोड़ रुपये भी दे दिए हैं। लेकिन डीडीए ने अभी तक जमीन अलॉट नहीं की।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Delhi Political News in Hindi, दिल्ली राजनीति समाचार, खबर , Delhi Politics News