सहकारिता मंत्री ने धान क्रय केंद्रों का किया निरीक्षण

दिनेश चंद्र मिश्र, बहराइच
सूबे के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने बुधवार को गृह जिले के कई धान क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान ब्लॉक तेजवापुर के चेतरा धान क्रय केंद्र से सचिव और अन्य स्टाफ गायब मिले। मंत्री ने नाराजगी जताते हुए स्टाफ पर कार्रवाई के लिए एआर कॉपरेटिव को निर्देश दिए हैं। कहा कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा बुधवार को बहराइच में थे। उन्होंने लखनऊ-बहराइच मार्ग स्थित कई धान क्रय केंद्रो का औचक निरीक्षण कर किसानों से धान खरीद की जमीनी हकीकत का जायजा लिया। सहकारिता मन्त्री ने अलहदापुर, उमरी दहलो, कटहा और चेतरा में बने धान क्रय सेन्टर का निरीक्षण किया है।

निरीक्षण के दौरान विकास खण्ड तेजवापुर के चेतरा सेन्टर पर सोसायटी सचिव व अन्य सम्बन्धित गायब मिले। मन्त्री ने इस पर नाराजगी जताई। उन्होंने एआर कोआपरेटिव को फोन कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

UP News, Uttar pradesh news, UP news in hindi, यूपी न्यूज़, समाचार, खबर