सेबी को मुख्य अर्थशास्त्री की तलाश

नयी दिल्ली, 14 नवंबर भाषा बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड सेबी अपनी शोध क्षमता मजूबत करने के लिए एक मुख्य अर्थशास्त्री की तलाश कर रहा है, जिनका पद वेतन और लाभ के मामले में कार्यकारी निदेशक के बराबर होगा।

एक विग्यापन में, सेबी ने मुख्य अर्थशास्त्री के पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।

सेबी में पहली बार मुख्य अर्थशास्त्री की नियुक्ति की जा रही है। वह विाीय क्षेत्र के नियमन संबंधी विभिन्न कदमों के पारस्परिक प्रभावों समेत वृहद-आर्थिक परिदृश्य के विश्लेषण की जिम्मेदारी संभालेगा।

व्यक्ति को तीन साल की अवधि के लिए नियुक्त किया जाएगा और प्रतिवर्ष 55 लाख रुपये का वेतन मिलेगा।

पात्रता मापदंड के बारे में बताते हुए सेबी ने कहा कि उम्मीदवार को कम से कम 20 साल का अनुभव होना चाहिए, जिसमें विाीय क्षेत्र में अग्रणी संगठन में समान पद पर पांच साल का कार्य अनुभव भी शामिल है।

व्यक्ति प्रतिष्ठित विविद्यालय से विा या अर्थशास्त्र में प्रथम श्रेणी में स्नातकोार उपाधि होनी चाहिए। नियामक ने कहा कि पीएचडी उपाधि एक वांछनीय योग्यता होगी।

बाजार नियामक ने 2 दिसंबर तक उम्मीदवारों को आवेदन भेजने के लिए कहा है।

भाषा

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Latest Business News in Hindi – बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times