अखिलेश यादव का बीजेपी पर निशाना, बताया झूठ की सरकार
|समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कानपुर में प्रेस वार्ता की। इस दौरान प्रश्नों के उत्तर देते हुए अखिलेश ने बीजेपी पर हमला बोला और प्रदेश की मौजूदा बीजेपी सरकार की नीतियों पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बीजेपी से ज्यादा झूठी सरकार कोई नहीं है और चित्रकूट में झूठ पकड़ा गया है।
अखिलेश यादव ने कहा, ‘जीएसटी के लागू होने पर आजादी जैसा जश्न मनाया गया लेकिन जल्द ही पूरा भेद खुल गया। किसी भी योजना को लागू करने से पहले उसकी तैयारी करना जरूरी होता है, लेकिन पूरी तैयारी नहीं की गई।’ नोटबंदी के फैसले को लेकर उन्होंने सवाल किया, ‘नए नोट आने के बाद फिर से बाजार की वही हालत हो गई। मैं पूछना चाहता हूं कि नए नोट से जमा किया गया पैसा काला धन नहीं कहा जाएगा क्या?’
अखिलेश ने कहा, ‘हमने वे काम भी किए जो हमारे घोषणापत्र में नहीं थे। वर्तमान प्रदेश सरकार दो घोषणा पत्र लाई थी, उनपर काम नहीं हुआ। सुना है अब सरकार तीसरा घोषणा पत्र ला रही है। जो लोग पहला और दूसरा घोषणा पत्र भूल गए हों, वे तीसरा भी भूल जाएंगे। जनता को इनसे सावधान हो जाना चाहिए।’
पद्मावती विवाद को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि जरूरी है कि पहले इतिहास की सच्चाई को समझें, फिर विरोध करें। उन्होंने अयोध्या राम मंदिर विवाद को सुलझाने की कोशिश में लगे वसीम रिजवी के बारे में स्पष्ट किया कि वह समाजवादी पार्टी के नेता नहीं हैं।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
UP News, Uttar pradesh news, UP news in hindi, यूपी न्यूज़, समाचार, खबर