साल के अंत तक एटीपी रैंकिंग में शीर्ष पर रहेंगे राफेल नडाल

पेरिस
स्पेन के स्टार टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने दक्षिण कोरिया के खिलाड़ी ह्योन चुंग को 7-5, 6-4 से मात देकर पेरिस मास्टर्स के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। जीत के साथ ही नडाल इस साल के अंत तक एटीपी रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर बने रहेंगे। साल 2013 के बाद से पहली बार नडाल ने एटीपी रैंकिंग में साल के अंत तक शीर्ष पर काबिज रहेंगे।

स्विट्जरलैंड के दिग्गज रोजर फेडरर ने पेरिस मास्टर्स से अपना नाम वापस ले लिया था और इस कारण नडाल के लिए शीर्ष स्थान पर कब्जा जमाना आसान हो गया। 31 साल के नडाल 44 साल के एटीपी के इतिहास में शीर्ष पर पहुंचने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं।

नडाल ने बयान जारी कर कहा, ‘मैं बहुत खुश हूं। यह साल शानदार रहा है। एक साल पहले मैंने सोचा भी नहीं था कि मैं एक बार फिर शीर्ष स्थान हासिल कर लूंगा। मेरे लिए यह बहुत मायने रखता है। हालांकि, अभी मौजूदा सत्र खत्म नहीं हुआ है। मैं और बेहतर करने का प्रयास करूंगा।’

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Tennis News in Hindi, टेनिस खेल समाचार, टेनिस खबरें, Latest Tennis Updates