PAK vs SL 5th ODI: पाकिस्तान ने श्री लंका को 9 विकेट से हराया, उस्मान ने बनाया रेकॉर्ड

शारजाह
तेज गेंदबाज उस्मान खान ने सोमवार को बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सीरीज के 5वें वनडे मैच में पाकिस्तान को श्री लंका पर 9 विकेट से जीत दिलाई। इसी के साथ पाकिस्तान ने 5 वनडे मैचों की सीरीज में श्री लंका को एक भी मैच नहीं जीतने दिया और 5-0 से सीरीज अपने नाम की। उस्मान सबसे तेजी से 5 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं।

उन्होंने 7 ओवरों में 34 रन देकर 5 विकेट लिए और श्री लंका को 26.2 ओवरों में 103 रनों पर ढेर करने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने अपनी पहली 21 गेंदों में 5 विकेट लिए। इस मामूली से लक्ष्य को पाकिस्तान ने 20.2 ओवरों में एक विकेट खोकर हासिल कर लिया। पाकिस्तान ने एक विकेट फखर जमान (48) के रूप में खोया। इमाम उल हक 45 और फहीम अशरफ पांच रनों पर नाबाद रहे। जमान और इमाम ने पहले विकेट के लिए 84 रन जोड़े।

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्री लंकाई टीम की कमर उस्मान ने तोड़ दी। उन्होंने सादीर समाराविक्रामा (0), दिनेश चंडीमल (0), उपुल थरंगा (8), निरोशन डिकवेला (0) और मिलिंदा श्रीवर्धने (6) को पवेलियन भेजा। श्री लंका के लिए तिसारा परेरा ने सबसे ज्यादा 25 रन बनाए। उनके अलावा लाहिरू थिरिमाने (19), सिकुगे प्रसन्ना (16) और दुशमंथा चामीरा (11) ही दहाई के आंकड़े तक पहुंच सके।

सबसे तेज 5 विकेट लेने का रेकॉर्ड श्री लंका के चामिंडा वास के नाम है, जिन्होंने 2003 विश्व कप में बांग्लादेश के खिलाफ महज 16 गेंद में पांच विकेट लेकर यह रेकॉर्ड बनाया था। उस्मान के अलावा हसन अली और शादाब खान ने दो-दो विकेट लिए।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Cricket Samachar | Live किकेट | क्रिकेट समाचार | क्रिकेट समाचार ताजा | क्रिकेट खेल की जानकारी | क्रिकेट समाचार स्कोर