आप कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
|विस, नई दिल्ली : बदरपुर से आप विधायक नारायण दत्त शर्मा और आप कार्यकर्ताओं के पुलिस में केस दर्ज करने के खिलाफ आप नेताओं ने हरि नगर वॉर्ड में प्रदर्शन किया। विधायक पर अवैध निर्माण बचाने के आरोप में केस दर्ज हुआ था। लेकिन आप नेताओं का कहना है कि वे गरीबों के मकान टूटने से बचा रहे थे। विधायक के साथ आप कार्यकर्ता सरजीत चौकन, मोहित चौकन के खिलाफ एमसीडी द्वारा जैतपुर में केस दर्ज कराया गया है। आप कार्यकर्ताओं ने इसके लिए आक्रोश मार्च भी निकाला।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।