बीएसई ने शुरू किया अगली पीढ़ी का साइबर सुरक्षा केंद्र

मुंबई, नौ अक्तूबर भाषा बंबई शेयर बाजार बीएसई ने साइबर चुनौतियों की पहचान करने तथा उनसे निपटने के लिए आज अपने परिसर में अगली पीढ़ी के साइबर सुरक्षा परिचालन केंद्र की शुरुआत की।

बीएसई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक आशीषकुमार चौहान ने केंद्र की शुरुआत के मौके पर कहा कि इसका उद्देश्य शेयर बाजार के समक्ष उपस्थित उन्नत, जटिल और सतत साइबर खतरों से निपटना है। उन्होंने कहा, हमारे नये सुरक्षा परिचालन केंद्र से बीएसई को न सिर्फ अत्याधुनिक खतरों के प्रति सतर्क रहने में मदद मिलेगी बल्कि इससे हमलों की आंतरिक पहचान में सुधार भी होगा।

चौहान ने कहा, इस केंद्र की विशेषता संभावित हमलों की पहचान तथा उनका निदान करना है। इसी कारण हमने सुरक्षा ढांचा को अत्याधुनिक बनाने में भारी निवेश किया है।

बीएसई इस केंद्र के अतिरिक्त प्रतिरोधी दृढ़ हमला क्षमता, निदान प्रौद्योगिकी और फोरेंसिक क्षमता समेत अन्य क्षेत्रों में भी निवेश कर रहा है।

चौहान ने कहा, हमारा मुख्य ध्यान अब सुरक्षा रणनीति का विकास करने, सुरक्षा ढांचा डिजायन करने, संरक्षणात्मक उपाय करने और सूचना सुरक्षा के परिचालित अंगों पर है।

प्रधानमंत्री कार्यालय में राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा समन्वयक गुलशन राय ने इस मौके पर कहा कि घरेलू शेयर बाजारों में साइबर सुरक्षा महत्वपूर्ण है। सरकार बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड के साथ मिलकर इस संबंध में नीतियों को मजबूत करने पर काम कर रही है।

भाषा

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Latest Business News in Hindi – बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times