कलाइयों के स्पिनर्स किसी भी वक्त खेल का रुख मोड़ सकते हैं: विराट कोहली
|तीन T20 मैचों की सीरीज का पहला मैच जीतने के बाद विराट कोहली ने कहा कि ऐसे छोटे टारगेट कई बार मुश्किल बन जाते हैं। बारिश से प्रभावित इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 18.4 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 118 रन बनाए। इसके बाद जब दोबारा खेल शुरू हुआ, तो भारत को डकवर्थ लुईस नियम के मुताबिक 6 ओवर में 48 रन का टारगेट मिला। टीम इंडिया ने 3 बॉल शेष रहते यह लक्ष्य हासिल कर लिया।
मैच के बाद कोहली ने कहा, ‘टॉस जीतने के बाद पहले बोलिंग करते हुए हमें जिस प्रकार की शुरुआत की जरूरत थी हमारे गेंदबाजों ने बिल्कुल वैसा ही किया। भुवनेश्वर कुमार ने हमें शुरुआत में सफलता दिलाई, जबकि भुवनेश्वर कुमार ने अंतिम ओवर्स में शानदार काम किया। वहीं मिडल ओवर्स में हमारे स्पिन बोलर्स ने अच्छा परफॉर्मेंस किया। मैच में पूरी टीम ने शानदार खेल दिखाया। इस प्रकार के प्रदर्शन से हमारे युवा गेंदबाजों को वैसा कॉन्फिडेंस मिल रहा है, जिसकी उन्हें दरकार है। कलाइयों के स्पिनर्स मैच का रुख इसी तरह बदल सकते हैं। हम अपने बोलर्स के प्रदर्शन से बेहद संतुष्ट हैं।’
तेज गेंदबाजों की तारीफ करते हुए विराट ने कहा, ‘तेज गेंदबाज होने के नाते आपको अपनी यॉर्कर्स को सही एरिया में डालना आना चाहिए। इसके साथ-साथ मानसिक रूप से भी मजबूत होना चाहिए, ताकि वह खेल को हर स्तर पर समझ सकें और बैट्समैन के सामने हर वह जरूरी चीज कर पाएं, जिसकी जरूरत हो।’
शिखर धवन की वापसी पर बात करते हुए भारतीय कप्तान ने कहा, ‘वह (शिखर) श्री लंका में शानदार खेल रहे थे। वह हमारी टीम के इम्पैक्ट प्लेयर हैं और वह अच्छा करे इसकी हमें सख्त जरूरत है।’
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।