DUSU चुनाव आज, फीस रसीद से भी दे सकते हैं वोट
|दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स यूनियन (डूसू) के चुनाव के लिए आज (मंगलवार) वोट डाले जाएंगे। चीफ इलेक्शन ऑफिसर प्रो. एस. बी. बब्बर के मुताबिक, वोटिंग मॉर्निंग कॉलेज सुबह 8:30 से दोपहर बाद 1 बजे तक और ईवनिंग क्लासेज वाले स्टूडेंट्स शाम 3 बजे से शाम 7:30 बजे तक वोटिंग में हिस्सा ले सकते हैं।
वोटिंग ईवीएम के जरिए होगी। वोटिंग के लिए आई कार्ड जरूरी होगा। जिन स्टूडेंट्स के पास अब तक आईडी कार्ड नहीं वे आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी और ड्राइविंग लाइसेंस में से किसी एक के साथ वेरिफाई की गई फीस रसीद दिखाकर वोट दे सकते हैं। रिजल्ट को लेकर प्रो बब्बर का कहना है कि हाई कोर्ट ने कहा है कि रिजल्ट सील कवर में रखा जाए, जो हमारे लिए संभव नहीं है।
काउंटिंग 13 सितंबर को होगी और उस वक्त कैंडिडेट्स भी मौजूद होते हैं, इसलिए हम इसे छिपा नहीं सकते हैं। मंगलवार को हम कोर्ट में निर्देश देने के लिए ऐप्लिकेशन दे रहे हैं। उसी के बाद स्थिति साफ होगी। अगर कोर्ट इजाजत देता है तो 13 को काउंटिंग के बाद ही हम रिजल्ट का ऐलान कर सकते हैं।
सोमवार को कोड ऑफ कंडक्ट के तहत प्रचार की मनाही थी। सोशल मीडिया के जरिए ही स्टूडेंट्स ने स्टूडेंट्स से वोट देने अपील की। डूसू में पिछले चार साल से कब्जा जमाए एबीवीपी की ओर से रजत चौधरी और एनएसयूआई की ओर से रॉकी तुसीद प्रेजिडेंट पोस्ट के लिए आमने-सामने होंगे।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।