लाइव शो में ऐंकर की टेबल पर चढ़ गई बच्ची
|जब मामला लाइव ब्रॉडकास्टिंग का हो तो अजब-गजब नजारे दिख ही जाते हैं। मामला ITV के स्टूडियो का है जहां ऐंकर अलस्टर स्टूअर्ट लूसी व्रोंका का इंटरव्यू ले रहे थे। स्टूडियो में लूसी अपने बेटे जॉर्ज और बेटी आइरिस के साथ मौजूद थीं। उनका बेटा तो शांत था लेकिन बेटी के पैर एक जगह नहीं टिक रहे थे। आइरिस कभी अलस्टर की टेबल के आगे उछलकूद करती तो कभी उनकी टेबल पर चढ़ने की कोशिश करती।
बहरहाल अलस्टर के सब्र की तारीफ करनी पड़ेगी, उन्होंने इस लंचटाइम न्यूज सेगमेंट को न केवल बखूबी संभाला बल्कि बीच-बीच में उस बच्ची की मासूम हरकतों पर स्पेशल कॉमेंट भी पास करते जा रहे थे। ITV ने करीब 3 मिनट के इस विडियो को बुधवार को यूट्यूब पर शेयर किया जहां हजारों लोग इसे देख चुके हैं। इस विडियो को लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं हालांकि कुछ लोगों का यह भी कहना है कि लूसी का अपनी बच्ची पर कंट्रोल नहीं है। देखिए विडियो:
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Britain News in Hindi, ब्रिटेन समाचार, Latest Britain Hindi News, ब्रिटेन खबरें